मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में आई.एम.बी डिपार्टमेंट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया ।
जिस के चीफ गेस्ट अरेराज कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ विजय शंकर पांडे, माइक्रोबायोलॉजी के टीचर जफर आलम मौजूद थे। पार्टी की आयोजन उजाला कुमार, प्रकाश तिवारी और सौरभ मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद अरेराज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय शंकर पांडे ने कहा कि यह काफी अच्छा मौका है जूनियर और सीनियर के बीच आपसी तल मेल बैठाने का अच्छा मौका है।
उजाला कुमार ने कहा की फ्रेशर पार्टी का उद्देश्य नए छात्र-छात्राओं का स्वागत करना था। छात्र-छात्राओं ने जमकर नृत्य पेश किया और कार्यक्रम के माध्यम से समाज को अनेक संदेश दिए। और ऐसा कार्यक्रम का आयोजित होना जरूरी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। और प्रबंधन समिति सदस्य ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने का संदेश दिया।
प्रकाश तिवारी ने जिसमें प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर मौज मस्ती की। प्रशिक्षुओ से परिसर खचाखच भरा नजर आया। किसी ने चाय की चुस्की तो किसी ने दोस्तों के हंसी मजाक के साथ उल्लासपूर्वक पार्टी का आनंद उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं ने देश भक्ति का संदेश भी दिया। और प्रशिक्षण के दौरान और उसके बाद अमल में लाए जाने वाले टिप्स देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर सलोनी कुमारी रितेश कुमार बादल कुमार सचिन कुमार खुशबू कुमारी सिमरन कुमारी नेहा कुमारी आदि सैकड़ों छात्रों मौजूद थे