मोतिहारी । जिले में शराब कारोबारियों पताही थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया है। शराब कारोबारियों ने पताही के थानाध्यक्ष को पीट-पीट कर अधमरा कर खेत में फेंक दिया है। पताही के थानाध्यक्ष विकास तिवारी चुलाई शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थे। घटना पताही थाना के महादलित बस्ती ढागरटोली की है।शराब कारोबारियों ने थानाध्यक्ष को अधमरा कर खेत में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक है।खबर है कि थानाध्यक्ष सिविल ड्रेस में छापेमारी करने गए थे।वहीं इस घटना में चौकीदार का सर फटा है। दोनों को ढ़ाका रेफरल अस्पताल लाया जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के मोतिहारी रहमानिया मेडिकल सेंटर में रेफर कर दिया है। जहां इलाज जारी है। वहीं मौके पर पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय व सिकरहना डीएसपी अस्पताल पहुंच हालात का जायजा ले रहे हैं। ईधर पताही में स्थिति तनावपूर्ण बने होने की खबर आ रही है।