दहेज लोभी ससुरालियों की प्रताड़ना से अजीज हो गई थी महिला
देर रात्रि तक चलता रहा मान मनोबल का खेल
ढाका इसपेक्टर ने कराया मामला मामला दर्ज
✍नीरज कुमार सिंह
मोतिहारी जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के भागवतपुर भलोहीया पंचायत के रुपहरा गांव में एक नवविवाहिता ने ससुरालियों के बार बार प्रताड़ना से अजीज होकर होली से दो दिन पूर्व 8 माह की एक बच्ची को को गोद में रखकर आत्मदाह कर होलिका दहन का सच्ची घटना को अंजाम दिया है इस घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। मामले की सूचना पर ससुराल और मायके के लोग लगातार मामले को दबाने के प्रयास में लगे थे ।जिसकी भनक ढाका अंचल के इंस्पेक्टर अमरेन्दर कुमार ,को लग गई और सूचना पर उन्होंने तत्काल शिकार गंज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिए। घटना के संबंध में बताया जाता है, सीतामढ़ी जिले की सुपी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी मृतिका के पिता रामजन्म महतो, ने अपनी नतनी और पुत्री की हत्या महज कुछ पैसों के लिए ससुरालियों ने जलाकर मार दी मामले को लेकर शिकार गंज थाने में कांड संख्या 117 /2019 दर्ज कर लिए गए हैं, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी जारी है। घर इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मामलों को लेकर सोमवार को दोनों ही परिवार और गांव के कुछ लोग मिलकर दबाने के प्रयास में लगे थे। सूचना पत्र परीक्षित और गंज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया बताया जाता है ,कि रुपहारा गांव निवासी नानक महतो, के पुत्र सुनील महतो, की शादी सीतामढ़ी जिले के सुपी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी, रामजन्म महतो, की पुत्री सुकनी देवी, वर्ष 2013 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने नौ विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अमित अजीज और प्रताड़ना से तंग आकर, ठीक होली से पूर्व सुकनी अपने कलेजे पर पत्थर रखकर महज 8 माह की दूध मूवी बच्ची रंजीता कुमारी, के साथ आग में जलकर भस्म हो गई। इधर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।