Spread the love
- 7Shares
मोतिहारी। मोतिहारी नगर के वार्ड संख्या 04 स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के मोतिहारी विधानसभा के कार्यकर्ता सह मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री डॉ लालबाबू प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक सह पूर्व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी से कार्य किया और जीत का सेहरा अपने माथे पर बाँधा।
जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मोतिहारी सांसद अभिभावक राधामोहन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही यह चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में जितनी भूमिका नेताओं की रही उससे कहीं अधिक भूमिका कार्यकर्ताओं की रही। कार्यक्रम में हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, विधान परिषद सदस्य बबलू गुप्ता, राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा राजेन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष जदयू भुवन पटेल सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए मोतिहारी विधायक का अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर भाजपा प्रवक्ता संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित एनडीए के सभी स्थानीय नेता के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।