Spread the love
पटना। रविवार की दोपहर पटना से आई एक तस्वीर ने अचानक से बिहार के सियासी तापमान को बढ़ा दिया। तस्वीर थी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और जेडीयू के सीनियर नेता नरेंद्र सिंह के मुलाकात की। पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकात करने उनके आवास पर जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह खुद पहुंचे।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई। रघुवंश प्रसाद सिंह और नरेंद्र सिंह के बीच हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन दोनों नेताओं ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया। रघुवंश प्रसाद सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से कोई परहेज नहीं है। हम कभी भी गैर भाजपा दलों का स्वागत करते हैं।