भागलपुर। कोरोनाबंदी से प्रभावित गरीब एवं मजदूर विरोधी केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय धरना जिले के श्रीरामपुर गांव में राजद प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय में दिया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए डा
हिमांशु ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार श्रम कानून का उल्लंघन कर रही है। सभी प्रवासी मजदूर को वापस अपने गृह राज्य लाया जाए एवं जांच कराकर उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए। कोरोना वायरस के नाम पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में आए सहयोग राशि को सार्वजनिक किया जाए। सभी राशन कार्ड से वंचित गरीब परिवार का राशन कार्ड अविलंब बनाया जाए। राशन में चावल दाल गेहूं, तेल और नमक की समुचित व्यवस्था किया जाए। 50 दिन होने चला है, गरीब परिवार बहुत परेशान हैं। गांव गांव में अभी तक ब्लीचिंग पाउडर, सैनिटाइजर, मॉस्क एवं साबुन का वितरण नहीं हुआ है। सरकार एवं पदाधिकारी केवल घोषणा कर रहे हैं जनता तक कुछ नहीं पहुंच रहा है। सभी परिवार तक सहायता राशि एक हजार एवं उज्जवला गैस का पैसा नहीं मिल रहा है।