Spread the love
बेगूसराय। विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता फिल्म का निर्माण करने वाली श्रीराम जानकी फिल्म ने शार्ट फिल्म ‘हेलमेट’ बनाया है। तीन मिनट 20 सेकेंड के सागर सिन्हा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता हैं विष्णु पाठक एवं रजनीकांत पाठक, जबकि सह निर्माता हैं पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय।
सह निर्माता भूमिपाल राय ने ही ‘हेलमेट’ की कहानी भी लिखी है। जबकि मुख्य कलाकार हैं हाशिम खान एवं कोमल झा। बाल कलाकार की भूमिका वैष्णवी सिंह और अभिभावक की भूमिका निभाई है आशुतोष पोद्दार हीरा ने, भाजयुमो नेता शुभम कुमार ने भी छोटी सी भूमिका निभाई है। फिल्म को जब सोमवार की शाम यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज किया गया तो बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं।
भूमिपाल राय ने बताया कि हेलमेट जीवन सुरक्षा के प्रति प्रेरक लघु फिल्म है। सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालक एवं उसके सवार की सड़क हादसे में मौत की संख्या बढ़ रही है। मौत का कारण तेज रफ्तार कहा जाता है। लेकिन सिर्फ तेज रफ्तार ही मौत का कारण नहीं है, बल्कि सड़क हादसे में दो पहिया वाहन चालकों की मौत का सबसे बड़ा कारण है हेलमेट।
सरकार और प्रशासन हेलमेट के अधिक से अधिक उपयोग करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य अभियान चलाती है, बावजूद इसके लोग नहीं मानते हैं। फिल्म के संदेश को अमल में लाने से सड़क दुर्घटनाओं को बहुत हद दूर किया जा सकता है। लोग लाख दो लाख का बाइक खरीद लेते हैं, लेकिन हजार रुपए का हेलमेट नहीं पहनते हैं। अगर हेलमेट पहनें तो सड़क हादसे में बाइक सवारों के मौत की संख्या पर काबू पाया जा सकता है। हेलमेट नहीं पहन कर आप पुलिस से बच सकते हैं, लेकिन यमराज से नहीं बच सकते।
फिल्म में दिखाया गया है कि मुख्य कलाकार जब अपनी बुलेट लेकर बाजार के लिए निकलते हैं तो उनकी पुत्री हेलमेट लाकर देती है और पहनने का अनुरोध करती है। लेकिन दोनों अपने बेटी की बात को अनसुना कर बगैर हेलमेट के ही चलते हैं। बाजार में वे मोबाइल की सुरक्षा के लिए मोबाइल गार्ड लगाते हैं, लेकिन जान की सुरक्षा की ध्यान नहीं देते। रास्ते में एक मोड़ पर सड़क हादसे में दोनों की मौत हो जाती है और बच्ची अनाथ हो जाती है। हमने इसी चीज को समाज के सामने लाने का प्रयास किया है, ताकि लोग सजग रहें, सतर्क रहें और हेलमेट जरूर पहने।
फिल्म के अंत में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहने की अपील की है। एसपी ने कहा है कि जब भी दो पहिया वाहन पर चले तो चालक हेलमेट पहने, साथ ही साथ पीछे बैठने वाले सहयोगी को भी हेलमेट पहनाए, हेलमेट आप की सुरक्षा के लिए, आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।