राशन कार्ड से वंचित गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराये सरकार

राशन कार्ड से वंचित गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराये सरकार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। सरकार द्वारा भले ही सभी परिवारों को राशन कार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। लेकिन अभी भी बेगूसराय में हजारों परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं। आरटीपीएस कर्मियों की लापरवाही तथा पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों की मनमानी के कारण राशन कार्ड से वंचित रहने वाले लोगों को ना […]

बेगूसराय। सरकार द्वारा भले ही सभी परिवारों को राशन कार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। लेकिन अभी भी बेगूसराय में हजारों परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं। आरटीपीएस कर्मियों की लापरवाही तथा पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों की मनमानी के कारण राशन कार्ड से वंचित रहने वाले लोगों को ना तो राशन मिल रहा है और ना ही कोई अन्य संबंधित सुविधा। बेगूसराय सदर प्रखंड की नीमा, चांदपुरा एवं परना समेत अन्य पंचायतों के राशन कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड मुहैया कराने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंदन सिंह ने सदर एसडीओ संजीव चौधरी से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नीमाचांदपुरा क्षेत्र के हजारों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं, लॉकडाउन में वे लोग दाने-दाने के मोहताज हो गये हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ संजीव चौधरी ने सभी वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराये जाने का आश्वासन दिया है। एसडीओ ने राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरने से वंचित लोगों से अपील की है कि जल्द आवश्यक कागजात को संलग्न करते हुए आरटीपीएस में फॉर्म जमा करें। मौके पर भाजपा बेगूसराय पूर्वी मंडल महामंत्री आनंद राज भी मौजूद थे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER