Spread the love
पटना। बिहार में सियासत का रंग चटख दिखने लगा है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से राजनीतिक चाल चलने से बाज नहीं आ रहे है। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं। जेल के अंदर से भी बिहार की राजनीति पर अपनी पूरी नजर बनाए रखते है। लालू ने अपने बिंदास अंदाज में सोमवार को ट्वीट करके नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं। लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए उनपर अपने शैली में हमला बोला है। लालू के ट्वीट पर लिखा गया है- बूझो तो जाने किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ।