वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम दलों का विश्वासघात-धिक्कार दिवस

वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम दलों का विश्वासघात-धिक्कार दिवस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भागलपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम  दलों के आह्वान पर  रविवार को यहाँ भीखमपुर स्थित  भाकपा कार्यालय   में  भाकपा और माकपा ने विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनाया। भाकपा जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा और माकपा जिला सचिव दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में  मनाये गए  विश्वासघात-धिक्कार दिवस के अवसर पर वर्चुअल रैली […]

भागलपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के खिलाफ वाम  दलों के आह्वान पर  रविवार को यहाँ भीखमपुर स्थित  भाकपा कार्यालय   में  भाकपा और माकपा ने विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनाया। भाकपा जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा और माकपा जिला सचिव दशरथ प्रसाद के नेतृत्व में  मनाये गए  विश्वासघात-धिक्कार दिवस के अवसर पर वर्चुअल रैली के खिलाफ धरना दिया गया। इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा ने कहा कि “मोदी सरकार ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है और कोरोना को लेकर अपनायी गयी अफरा-तफरी की नीति ने देश को अराजकता के माहौल में धकेल दिया है। भारत के मजदूर वर्ग ने जो अकथनीय पीड़ा झेली है, उसे लोग कभी नहीं भूलेंगे और मोदी सरकार को कतई माफ़ नहीं करेंगे। अमित शाह की वर्चुअल रैली जले पर नमक छिड़कने जैसा है। इसलिए वामदल आज विश्वासघात धिक्कार दिवस मना रहा है। माकपा जिला सचिव दशरथ प्रसाद ने कहा कि दिल्ली-पटना की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फ्लॉप रही है और इन्होंने बिहार की पहचान को धूमिल करने का काम किया है।  भाकपा और माकपा ने इस अवसर पर मांग की  कि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर सभी परिवारों को 7500 रुपये मासिक सहायता छः माह तक दी   जाय, सभी व्यक्ति को 10 किलो अनाज की आपूर्ति की  जाय और  मनरेगा में 200 दिन का काम बढ़ी हुई मजदूरी के साथ दिया जाय । इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा, माकपा जिला सचिव दशरथ प्रसाद,मनोहर मंडल, भाकपा के अशर्फी सिंह, मनोहर शर्मा, अनिल कुमार, गोपाल राय, अवधेश राय, छोटेलाल यादव, प्रमोद कुमार, मो मुस्ताक, विन्दर पासवान मुख्यरूप से मौजूद थे। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER