नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत आर्थिक पैकेज की पांचवीं किस्त का रविवार सुबह 11 बजे ऐलान करेंगी। सीतारमण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के तहत बचे हुए सेक्टर के लिए पैकेज के शेष राशि का ऐलान करेंगी।
केंद्र सरकार ने कोविड-19 की महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन से जूझती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जा रहा है। पहले दिन वित्तमंत्री ने एमएसएमई सेक्टर और मध्यम वर्ग के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी, जबकि दूसरे दिन प्रवासी कामगारों, गरीब और छोटे किसानों के लिए ऐलान किया।
वित्तमंत्री ने आर्थिक पैकेज के तीसरी किस्त में कृषि आधारभूत ढ़ांचा के लिए एक लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री के ‘लोकल के लिए वोकल’ पर जोर देते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है। चौथी किस्त में वित्त मंत्री ने कोल, मिनरल व डिफ्रेंस सहित आठ कोर सेक्टर के लिए पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें रक्षा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 फीसदी तक बढ़ाने और माइनिंग क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोलने का भी ऐलान किया था।
सूत्रों के अनुसार पैकेज की पांचवीं किस्त में वित्तमंत्री का बाकी बचे हुए अन्य क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्र के लिए रियायतों का ऐलान किया जाएगा।