विद्यार्थी परिषद ने जीनपिंग का पुतला दहन व चीनी झण्डा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

विद्यार्थी परिषद ने जीनपिंग का पुतला दहन व चीनी झण्डा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने शुक्रवार को चीन के वामपंथी सरकार के मुखिया सी. जिनपिंग का पुतला दहन व चीन का झंडा जलाकर स्थानीय नाका नं-5 पर विरोध-प्रदर्शन किय। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि चीन […]

दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने शुक्रवार को चीन के वामपंथी सरकार के मुखिया सी. जिनपिंग का पुतला दहन व चीन का झंडा जलाकर स्थानीय नाका नं-5 पर विरोध-प्रदर्शन किय। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि चीन का पीठ में छुड़ा भोंकने समेत विस्तारवादी नीति आरम्भ से रहा है। चाहे तिब्बत हो या हाँगकाँग या चीन के अन्य पड़ोसी देश चीन हरेक जगह अपनी इसी विस्तारवादी नीति के तहत कार्य कर रहा है। इसी कुत्सित नीति पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक है कि चीनी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार हो। विभाग संगठन मंत्री हेमन्त मिश्रा ने कहा कि गलवान घाटी में भारत माँ ने अपने 20 जाँबाजों की शहादत दिया है। सेना के इस शौर्य ,पराक्रम व साहस को सदैव याद रखा जाएगा। प्रदेश कार्य समिति सदस्य धीरज कुमार कहा ने कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन के वामपंथी सरकार का पुतला दहन व झंडा जलाकर समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि ड्रैगन न केवल भारत, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा का एक सबब बनता जा रहा है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER