Spread the love
पीपराकोठी, पूर्वी चम्पारण। थाना क्षेत्र के पंडितपुर बैरिया डीह में विद्युत शौट शर्किट से अचानक लगी आग में घर मे रखे गए अनाज कपड़ा, जेवर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। घटना बुधवार को दिन करीब 11 बजे के आसपास की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंडितपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 15, बैरिया डीह गांव निवासी वकील तिवारी के पुत्र हरेंद्र तिवारी का आटा चक्की मशीन के साथ आवासीय मकान है जिसमें विद्युत के शॉट शर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग की सूचना पर ग्रामीण दौड़ कर आते और आग को बुझाते तब तक घर में रखे गए अनाज, जेवर, कपड़ा व मशीन सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि होली के अवसर पर उनकी बेटी आई हुई थी जिसमे उसका भी कपड़ा जेवर रखा गया था जो सभी समान जल गए।