विधायक के आवास पर असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात तीन पर मामले दर्ज
✍नीरज कुमार सिंह:-मोतिहारी। जिले के पकडिदयाल अनुमंडल क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के आवास पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब कुछ असामाजिक तत्वों ने एकाएक विधायक के दरवाजे पर आ धमके और विधायक के दरवाजे पीटने लगे जब सुरक्षाकर्मी ने इस बात का विरोध जताया तो सुरक्षाकर्मी के साथ सरकारी कार्रवाई चेन्नई और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विधायक के सुरक्षाकर्मी भोगेंद्र राम ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है। वहीं विधायक जी के पड़ोस में बसी महिला संध्या देवी ने सुरक्षा गार्ड पर गुरुवार को होली समारोह के आड़ में शराब के नशे में धुत होकर एक महिला के साथ बदसलूकी का प्रयास किया जिसको लेकर गांव के लोगों ने जिसकी जानकारी देने के लिये विधायक श्री गुप्ता को आवास पर पहुंचे तो देखते ही विधायक के सुरक्षाकर्मी ने गांव के लोगों से उलझ गया और इसकी सूचना पुलिस को विधायक के अंगरक्षक द्वारा लगभग 3:24 मिनट पर दिया। सुचना मिलते हि पुलिस त्वरित कार्रवाई होली के दिन क्षेत्र भ्रमणसील गस्ती दल को भेज कर सभी बातों की जानकारी लीया तब तक असामाजिक तत्व भाग निकले थे। गस्ती दल पहुंचकर 3:36 मिनट थानाध्यक्ष विकास तिवारी को बताता है कि यहा सब शांति है। तत्पश्चात विधायक श्री गुप्ता ने 4:36 मिनट स्वयं थानाध्यक्ष को अपने आवास पर बुलाकर बखरी गांव निवासी बिनोद सहा राजिव पान्डेय राजेश पान्डेय, मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। दर्ज प्राथमिकी में भोगन्दर राम, ने आरोप लगाया कि इन लोगों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर विधायक के आवास पर पहुंचकर विधायक के दरवाजा पीटने लगे और गाली गलौज करने लगे जब सुरक्षाकर्मी विरोध जताया तो जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्रवाई छीनने और मारपीट पर उतारु हो जाने का आरोप लगा है। वहीं दूसरी तरफ आरोपित विनोद साह की पत्नी संध्या देवी, बिधायक के अंगरक्षक पर नशे में धुत होकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। नशे में धुत होने की शंका पर थानाध्यक्ष विकास तिवारी, ने जब विधायक के सुरक्षाकर्मी भोगेंद्र राम को नशे की हालत देखते ही मेडिकल जांच कराने की बात कहें। मेडिकल जांच की बात सुनते हैं ,विधायक के सुरक्षाकर्मी शौच करने एवं स्नान करने के बहाने पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला।
पकडिदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय,ने बताया कि दोनों ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, सभी दोषियों सहित सुरक्षा कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बिधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता, ने कहा कि असामाजिक तत्व द्वारा हमारे साथ और हमारे सुरक्षाकर्मियों के साथ गलत किया है, आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें।