Spread the love
दरभंगा। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के ग्यारहवें दिन विधानसभा में आज दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने शून्यकाल के दौरान केवटी प्रखंड के बरियौल पंचायत स्थित ख़िरोई नदी के पूर्वी बांध के बंद पडे सुलिश गेट का मुद्दा पूर जोर तरीके से उठाया।उन्होंने कहा कि सुलिश गेट कई वर्षों से बन्द पडा है। कारणवश संबंधित किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड रहा है। जो कि एक गम्भीर विषय है।
डॉ.झा ने कहा कि रावण मोरी नाला बंद हो जाने के कारण किसानों का लगभग दो सौ पच्चास एकड़ ज़मीन बारहों माह जलमग्न रहती है। इस कारण सैकड़ों किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा इस गम्भीर समस्या पर सरकार तुरंत ध्यान दे। साथ ही समस्या के समाधान के लिए समुचित पहल करते हुए दोषी व्यक्ति को दंडित करे।