Spread the love
- 6Shares
लखनऊ। अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस मामले में सीबीआई के विशेष अदालत के फैसले के बाद यूपी पुलिस सतर्क हो गयी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवादित ढांचा विध्वंस को लेकर बुधवार को आए कोर्ट के फैसले के चलते पूरे प्रदेश में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अयोध्या, मथुरा, वारणसी, सहारनपुर आगरा समेत सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जनपदों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात है। एलआईयू और सादी वर्दी में भी पुलिस बल गश्त करते रहे है। पुलिस की सख्ती के पूरे प्रदेश में हालात सामान्य दिख रहे है कही भी कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है।
पुलिस मुख्यालय से साइबर सेल और स्पेशल टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फेसबुक,ट्वीटर,व्हाटसअप और इंस्टाग्राम में भी पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। किसी भी तरह की अगर माहौल को बिगाड़ने के लिए अफवाह फैलायी जाती है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी।