Spread the love
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सामाज कार्य विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम एवं ‘एड्स जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया। समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम विजय कुमार शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और आयोजन के महत्व का उल्लेख किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना की और छात्रों और प्राध्यापकों से समाज में एड्स के विषय में जागरूकता का संदेश फैलाने के लिए अथक काम करने का आग्रह किया। प्रो. जी गोपाल रेड्डी, सदस्य, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि विश्वविद्यालय ऐसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा है। प्रो. जीडी शर्मा, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय, बिलासपुर ने एड्स की रोकथाम के महत्व पर बात की और इस बीमारी को रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय, प्रो. राजीव कुमार, अधिष्ठता, सामाजिक विज्ञान संकाय, प्रो.पवन कुमार, अधिष्ठता, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय व गणमान्य अतिथियों ने विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर से सदर अस्पताल से होते हुए चरखा पार्क तक चलने वाली “एड्स जागरूकता रैली” को झंडा दिखा रवाना किया। नारों और पोस्टरों के माध्यम से छात्रों ने इस बीमारी के रोक थाम और इससे जुड़े सामाजिक कलंक को मिटाने के उपायों पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपम कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपमेश कुमार, डॉ. रश्मिता रे, डॉ. दिग्विजय, सुधाकर जी (यूथ फॉर सेवा), डॉ. राजन, प्रो. सुधीर कुमार, डॉ. शिवरामा राव के, डॉ. दिनेश व्यास, डॉ. नरेंद्र सिंह, शेफालिका मिश्रा, कुमारी कविता जोशी और सामाज कार्य विभाग के छात्र और शोधार्थी उपस्थित रहे