Spread the love
मंजीत कुमार:- केसरिया, पूर्वी चम्पारण। कहने को तो केसरिया एक ऐतिहासिक स्थल है जहां विश्व के सबसे बड़े धरोहर के रुप में यहाँ केसरिया बौद्ध स्तूप है तो वही देवादिदेव महादेव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जहां लोग दूर दूर से मंदिर में लोग दर्शन करने आते है तथा दूसरी ओर केसरिया बौद्ध स्तूप को देखने विदेश पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है पर समस्याओ का भी घोर अभाव है। जिसके कारण बिहार नवयुवक सेना के तत्वावधान में केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर के सामने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने किया, और अध्यक्षता बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन उर्फ अनिकेत पांडेय ने की। धरना को संबोधित करते हुए अनिकेत रंजन उर्फ अनिकेत पांडेय ने कहा कि हमारी 5 मांगे हैं जिसे जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। केसरिया बौद्ध स्तूप के पास साइकिल और मोटरसाइकिल के लिए एक स्टैंड की व्यवस्था की जाए, केसरिया चौक से बौद्ध स्तूप तक रोड लाइट की व्यवस्था की जाए, बौद्ध स्तूप के पास एक पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाए, जिससे वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके, बौद्ध स्तूप के पास शौचालय की व्यवस्था हो ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को असुविधा ना हो, केसरिया बौद्ध स्तूप के पास लाखों की संख्या में लोग दर्शन और घूमने को आते हैं, जिनके लिए वहां उचित पानी की व्यवस्था ना होने से काफी कठिनाई होती है, इसलिए बौद्ध स्तूप के पास शुद्ध पीने के पानी का व्यवस्था किया जाए।
श्री पांडे ने कहा कि अगर हमारी ये मांग जल्द से जल्द पूरा नहीं होती है तो बिहार नवयुवक सेना एवं चंपारण की समस्त जनता मोतिहारी जिले से पटना तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।
जिला अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द मांगे पूरा कराने के लिए बिहार नवयुवक सेना की दस सदस्यीय टीम कल जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगी।
वही मौके पर जिला संयोजक टिंकु श्रीवास्तव, छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुन्ना सिंह, नगर अध्यक्ष लड्डू सिंह, डॉ राजकुमार, दिनेश सिंह, अभिषेक पाण्डेय, गिन्नी मिश्रा, राजा पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, यशवंत सिंह, विभु सिंह, धर्मराज कुमार, मुकुल सिंह, कुणाल सिंह, अतुल मिश्रा, चुटुन पाण्डेय, आशीष सिंह, नितेश सिंह, सुभाष पासवान, अमित सिंह, रवि पासवान, दीपक बैठा, सुरेश महतो, सलाउद्दीन खान, अख्तर अंसारी, पुनीत राम, सुमित गौरव आदि के साथ सैकड़ो साथी सदस्य उपस्थित थे ।