Spread the love
गुवाहाटी। मणिपुर के चंदेल जिला में भारत-म्यांमार सीमाई इलाके में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए तीन जवानों में से शहीद प्रणव कलिता का शव शुक्रवार को एयर एशिया के विशेष विमान से गुवाहाटी के लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लाया गया। शहीद जवान को यहां सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता, सीआईएसएफ के कमांडेंट लालमोहन ठाकुर के अलावा असम राइफल के अधिकारी मौजूद रहे।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को बरपेटा जिला के पाठशाला स्थित पैतृक निवास स्थान के लिए रवाना किया गया। शहीद का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गुरुवार को ही शहीद के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव का निर्देश दिया था।