Spread the love
पीपराकोठी,पूर्वी चम्पारण। पण्डितपुर का आयुष रंजन ने एम्स की परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है। कोटवा बरवा पकड़ी के सीआरसीसी शिक्षक उपेंद्र ठाकुर व पण्डितपुर के यूएमएस मठिया बरियारपुर की शिक्षिका प्रमिला कुमारी के पुत्र आयुष ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। उसे ऑल इंडिया में 500 रैंक मिला है। ओबीसी रैंक 88 प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व नीट में भी सफलता हासिल की है।वह 720 में कुल 656 अंक प्राप्त किया है। वहीं नीट ऑल इंडिया रेंक 687 व ओबीसी में 149वां स्थान प्राप्त किया। वह अपना सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजन का आशीर्वाद व कड़ी सफलता को दिया। आयुष रामकृष्ण मिशन देवघर विद्यापीठ से आईएससी 95 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण हुआ। मैट्रिक डीएवी कांटी से दस सीजीपीए के साथ पास किया।