- 3Shares
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.23 अंक यानी 0.48 फीसदी ऊपर 39,086.03 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ़्टी 68.95 पॉइंट यानी 0.56 फीसदी ऊपर 11,539.20 के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 38,892.64 के स्तर पर और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। वहीं, आज निफ्टी में भारती इंफ्राटेल मैं 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, जबकि जी एंटरटेनमेंट मैं 10 फीसदी का बढ़त रहा।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर आज भी टेलीकॉम कंपनियों के स्टॉक्स पर देखा जा रहा है। वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 8 फीसदी तक की तेजी रही।