Spread the love
छपरा। जिले के मांझी थाना क्षेत्र के छपरा ताजपुर पथ पर भभौली गांव के समीप खड़ी ट्रक में बाइक सवार तीन युवक टकरा गए, जिसमें से एक युवक की मौत सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में हो गयी।
दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। मृत युवक मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव निवासी राकेश महतो (25 वर्ष) बताया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात को तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान भाभौली गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गए, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीण राजीव कुमार सिंह ने घायल युवकों को इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में तीनों घायल युवकों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जिसमें से राकेश महतो की मौत हो गई। जबकि शहनाज मियां और मिथिलेश महतो का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। राकेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंचा है। इस मामले में पटना में पुलिस ने बयान दर्ज कर ली है एवं पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है।