Spread the love
मधुबनी। जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-57 पर दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला गांव के समीप हाईवे पर दो बसों की टक्कर में खलासी व कंडक्टर की मौत हो गई।
इस दुर्घटना मेें 10 लोगों की घायल होने की खबर है।फुलपरास थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर घायलों सहित अन्य यात्रियों की देखरेख की।दुर्घटनाग्रस्त बस को साइड कर यातायात बहाल की गई है।बताया गया कि दो बसों की टक्कर से दुर्घटना हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। करीब 10 यात्री जख्मी हो गए। दोनों मृतक बस के कर्मचारी बताया गया है। बस के खलासी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे बस के कंडक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घायल यात्रियों में दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर किया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार थाना क्षेत्र के फुलपरास पूर्वी टोल के समीप एनएच-57 पर शुक्रवार को सौरभ ट्रेवल्स की एक बस पहले से खड़ी थी।बस आसाम से सीतामढ़ी जने की थी। इधर निर्मली से दरभंगा जा रही शिवगंगा ट्रैवल्स बस ने वहां रूकी बस में पीछे से टक्कर मार दी।घटनास्थल पर कुछ देर यातायात प्रभावित रहा।