बेतिया। समाहरणालय परिसर से सातवीं आर्थिक गणना 2019 का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम मे अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह एवं ओएसडी, बैधनाथ प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर आर्थिक गणना हेतु प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को रवाना किया गया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार सरकार एवं सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में उक्त सातवीं आर्थिक गणना की जा रही है।
आर्थिक गणना हेतु प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को रवाना करते हुए अपर समाहर्ता श्री साह ने कहा कि इस कार्य में पूरी सावधानी बरती जाय तथा प्रत्येक व्यक्ति को सही तरीके से गणना की जाय। इस कार्य में कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं। उन्होंने इस अवसर पर आम जनता से अपील भी किया कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण आर्थिक गणना में उनका सहयोग अपेक्षित है।
ओएसडी बैधनाथ प्रसाद द्वारा प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को निदेशित किया गया कि आर्थिक गणना में विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि चूंकि यह गणना मोबाईल एप (इकोनाॅमिक सेन्सस) के माध्यम से की जा रही है तो इस कार्य में पूरी सतर्कता बरतनी जरूरी है।
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मो0 शहुद ने बताया कि आर्थिक गणना आज से प्रारंभ हो गयी है और यह दिनांक-26 फरवरी 2020 तक चलेगी। इस कार्य में जिले के प्रत्येक व्यक्ति के आर्थिक क्रियाकलापों का गणना किया जायेगा। उन्होंने आर्थिक गणना कार्य में संलग्न सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों की हौसला आफजाई करते हुए उन्हें इस कार्य में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने हेतु कहा।
इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री रामविनोद प्रसाद यादव, श्री अमरेन्द्र तिवारी, जिला प्रबंधक, सीएससी, श्री शिवशांत कुमार, श्री अभय वर्मा, श्री नीरज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।