Spread the love
खगड़िया। खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत अंतर्गत कटघरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जीतेन्द्र पटेल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, श्रवण पटेल का पुत्र वषित कुमार शामिल हैं।
जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में अनुष्का कुमारी, वर्षा कुमारी, स्नेहा कुमारी, जाह्नवी और श्वेता कुमारी शामिल हैं। सभी सात से आठ साल की उम्र के हैं। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी ले जाया गया है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची है और राहत बचाव में लगी है।