सहरसा में इलाज के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर हुई 21: डीएम

सहरसा में इलाज के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर हुई 21: डीएम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। जिले में पुनःकोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिलने से मरीजों की कुुुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है । जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की रात तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं । एक केस पहले का है। जिसका सैंपल जांच के लिए […]

सहरसा। जिले में पुनःकोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिलने से मरीजों की कुुुल संख्या बढ़कर 64 हो गई है । जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की रात तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं । एक केस पहले का है। जिसका सैंपल जांच के लिए पूर्व में ही भेजे गए थे । जिसे एकांतवास केंद्र से निकाल कर कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है । अभी तक 1444 सैंपल लिए गए हैं।जिसमें से 1401 का रिपोर्ट आ चुके हैं। उसमें 1316 रिपोर्ट निगेटिव तथा 64 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं । पूर्व में ही 23 लोगों के निगेटिव रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। इलाजरत पॉजिटिव 18 मरीजों के सेकेंड जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में 23 पॉजिटिव केस हैं। जिसमें दो पॉजिटिव मरीजों को भागलपुर बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है ‌। उसके बाद अब जिले में 21 पॉजिटिव केस रह गए हैं । डीएम ने जिलावासियों से अपील की है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें और लॉकडाउन नियम का पालन करें ‌। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। घर पर ही रहने से आप और आपका परिवार ज्यादा सुरक्षित रहेगें। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER