सामुदायिक हिंसा में आधा दर्जन जख्मी 11 गिरफ्तार

सामुदायिक हिंसा में आधा दर्जन जख्मी 11 गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। जिले के मेसकौर थाने के पसाढ़ी गांव में  दो समुदायों के बीच झड़प में 6 लोग घायल हो गए । दरअसल  शनिवार की शाम में वहां विवाद हुआ जिसे देर रात तक दोनों पक्ष की ओर से समझौता कर मामला दबाने का प्रयास किया गया । झड़प ने उस समय उग्र रूप धारण कर […]

नवादा। जिले के मेसकौर थाने के पसाढ़ी गांव में  दो समुदायों के बीच झड़प में 6 लोग घायल हो गए । दरअसल  शनिवार की शाम में वहां विवाद हुआ जिसे देर रात तक दोनों पक्ष की ओर से समझौता कर मामला दबाने का प्रयास किया गया । झड़प ने उस समय उग्र रूप धारण कर लिया जब रविवार की दोपहर दोनों पक्षों ने आपस में शांति समिति की बैठक बुलाकर मामले को शांत कराना चाहा ।उस समय दोनों पक्ष के युवकों ने उग्र होकर रोड़े बाजी के साथ गोलीबारी शुरू कर दी।सूचना मिलते ही एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी तनावग्रस्त गांव पहुंच गए और दोनों पक्ष के 11 बलवाइयों को गिरफ्तार कर लिया ।बलवे को देखते हुए बसाढ़ी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है ।कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं । जानकारी के अनुसार बबलू मिस्त्री शनिवार की शाम अंडा खाने गया था ।मुस्लिम टोली के निकट कुछ युवकों ने उसकी  पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था । उसकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।उसे बचाने गए कुंदन कुमार,  छोटू यादव सहित आधा दर्जन लोगों को भी घायल कर दिया गया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया।  पुलिस ने बलवे में शामिल होने के जुर्म में उन्हें हिरासत में ले लिया है ।रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि कुछ लोग गांव में इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं ।लेकिन यह  कुछ मनचलों का झगड़ा है। उन्होंने कहा कि गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।किसी भी कीमत पर झगड़े को उग्र रूप धारण नहीं करने दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि घर में घुस – घुस कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि झड़प में शामिल बचे हुए 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा सके । एसडीओ ने कहा कि पुलिस बल के सहयोग से स्थिति नियंत्रित कर ली गई है ।। उन्होंने कहा कि कुछ बलवाई गांव छोड़कर भाग गए लेकिन वे कहीं भी हों, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER