Spread the love
रामप्रकाश शर्मा:-पीपराकोठी,पूर्वी चम्पारण। क्षेत्र के कुड़िया में हुए सीएसपी कर्मी हत्या मामले में चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी, एसपी व चकिया डीएसपी थाना में आकर समीक्षा बैठक किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीआईजी ने थाना पुलिस को बेलगाम अपराधी किस्म के लोगो पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य घटित घटनाओं के संबंध में जानकारी ली। जानकार सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों के आने के पूर्व से ही दो युवकों को पुलिस अपने हिरासत में रखी थी जिसे एसपी एवं डीआईजी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिससे उन अधिकारियों ने भी पूछताछ किया है। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।