Spread the love
तुरकौलिया, पूूर्वी चम्पारण। कवलपुर कांहि टोला के रामा सहनी की पत्नी कुईसी देवी को सीओ संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में 4 लाख का चेक दिया।
गौरतलब है कि विगत माह कवलपुर के रामा सहनी शौच करने जा रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने वह नदी मे डूब गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसे लेकर आपदा विभाग ने सहायता राशि के रुप मे पिड़ित परिजन को 4 लाख का चेक दिया है। जिसे सीओ ने मृतक के पत्नी को सौंप दिया।
मौके पर सीआई आनंद कुमार सिंह, नाजिर अफजल हुसैन, पंसस पति विनोद सहनी आदि मौजूद थे।