👉शनिवार की रात्रि चोर बैक मे किया प्रवेश रविवार दिन के उजालों में बैंक का कांटा सेफ
👉उधर बैंक में चोर घुस कर चोरी करता रहा था अकाउंटेंट एटीएम गार्ड रहा बैंक के बाहर
👉सीसीटीवी से परत दर परत खुल रहे हैं राज
👉स्थानीय लोगों के अलावे उत्तर प्रदेश के चोर हैं शामिल
✍नीरज कुमार सिंह:-मोतीहारी। जिले के पताही भारतीय स्टेट बैंक में चर्चित चोरी मामले में बैंक के दो कर्मी से पुलिस अकाउंटटेन्ट और एटीएम पर घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद वीडियो के आधार अलग पूछताछ में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज मे स्पष्ट देखा गया है कि बैंक से सटे एटीएम पर घटना के वक्त दोनो बाहर खड़े थे ,और चोर बैक मे दिन के उजाले रविवार बंदी के दिन घटना को अंजाम दे रहा था। उस वक्त एटीएम पर तैनात गार्ड और अकाउंटेंट अपने कार की धुलाई कला रहे थे। जबकि एटीएम और बैक कि दीवार का महज 4 फीट कि एक गली नुमा बनी है।जिसे बैक से सटे उतर कुछ लोग घर बनाया है, जिन लोगो के आने जाने का रासता हैं।अब जांच का विषय यह बनता है, कि जब कटर मशीन से दीवाल और बैक के सेफ को चोर दिन में काट रहे थे। जबकि वहां बैंक से सटे एटीएम के पास अकाउंटेंट और गार्ड को महज चार फिट पर घटना घटती है।और उनको इसकी भनक न कटने लगती हैं न आवज सुनाई देता हैं। जो गहन जांच का विषय है? बता दें कि पिछले 16 फरवरी माह के शनिवार को बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया हैं, कि बैक के *अकाउंटेन्ट 7 बज कर 49 मिन्ट तक बैंक में शनिवार वार को कार्य कर रहे थे*ठिक कुछ देर बाद 1 घन्टा 6 मिन्ट पर चोर बैंक में 8 बज कर 56 मिन्ट पर बैक मे लगी 3 स्क्रू पर झूल रही खिड़की को उखाड कर चोर प्रवेश कर जाता है* और खिड़की को सट्टा देता है। चोर को रोकने के लिया खिडकी के बाद कोई कुंडी बैक मे नहीं लगी है। बैंक के अकाउंटेंट के पीछे वाले लगे ग्रील की कुंडी चोर हेक्सा ब्लेड से काटता है। बैंक के कोने कोने में घूमकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाल है ।और रविवार को दिन उजाले में सेफ को काटता है, और आराम से 34 लाख की चोरी कर लेते हैं। रविवार कि सधया गोधूली के समय 6 बज कर 11 मिन्ट में बैक से चोर आसानी से निकल जाता है। थानाध्यक्ष विकास तिवारी, ने बताया कि, रविवार ,को 10 बजे एटीएम खुलता है। जिस पर एटीएम का गार्ड परसौनी गांव निवासी राजेश कुमार, पहले आते हैं, और उसके बाद बैंक अकाउंटेंट 1 बज कर 26 मिन्ट पर आते हैं। और एटीएम से पैसे कुछ निकालते हैं। जिस समय बैंक मे चोर घुस कर अपना काम कर रहा होता है। और वे बैंक से सटे गाड़ी धुलाई सेंटर पर अपनी गाड़ी की धुलाई कराते। कुछ देर दोनों बात भी करते हैं। मामले में पुलिस संदेह के घेरे में, लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है।मोबाइल कॉल डिटेल भी निकाले गए हैं। घटना के समय एक अपाची बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर मुंह बांधकर बैंक के ठीक सामने बात कर रहा था। और रेकिंग कर चला जाता है। जिसकी पहचान पुलिस तो कर ली है ,पर उसकी खुलासा नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश और पताही आसपास के मोबाइल कॉल डिटेल निकाले गए हैं। जिस को खंगाला जा रहा है। पुलिस फिलहाल जांच मे लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर का टावर लोकेशन के आधार पर नंबर ट्रेस किया गया है।जो नंबर उत्तर प्रदेश कानपुर के पत्ते पर अभी भी काम कर रहा है। जो पताही आई थी। जिसके सत्यापन में पुलिस जुटी है। चोर बैंक में हस्तमैथुन भी किया, साथ ही जिले के कई बैंकों में चोरी कि घटनाओं में उसी चोर को देखा गया है, जो सीसीटीवी फुटेज में हस्तमैथुन करते हुए फुटेज पहले भी निकल चुका है।