Spread the love
जहानाबाद:पटना गया उच्च मार्ग पर टेहटा ओपी क्षेत्र के सेरथुआ गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सेरथुआ गांव के समीप एनएच 83 को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद जहानाबाद और टेहटा ओपी की पुलिस घटनास्थल से पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। जाम हटाने के लिए अधिकारी पहल कर रहे हैं। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। बताया गया कि नियाजी पुर गांव निवासी 50 वर्षीय भानु देवी नाक महिला जानवर चरा रही थी। इसी बीच एक कार ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।