अमरेन्द्र कुमार मिश्रा:-
आरा/भोजपुर। आरा में अपराधियों ने मंगलवार को तरारी थाना क्षेत्र के तरारी बाजार में भाकपा माले नेता झरी पासवान उर्फ पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद आक्रोशित लोग तरारी बाजार पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी को लेकर गुरुवार को भोजपुर जिला के माले कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से जाम कर दिया है। माले कार्यकर्ताओं ने पटना-बक्सर-सासाराम-पटना मार्ग को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस हत्या के बाद तरारी से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र प्रमोद यादव की प्रतिरोध में उनकी भी हत्या कर दी गई थी। प्रमोद की हत्या उस वक्त की गई थी जब प्रमोद यादव अपनी मां के साथ खेतों में काम कर रहा था।
बताते चले कि बीते दिनों आरा जिले के तरारी में पूर्व माले नेता झरी पासवान की गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी थी। बताया जा रहा है कि इस घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है। और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और माले कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। सूचना पर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
इसी घटना से आक्रोशित माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा बाईपास मोड़ के पास विरोध जताते हुए सड़क जामकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मार्ग पर छोटी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है। वहीं सड़क जाम से पटना-सासाराम और पटना-बक्सर मार्ग पूरी तरह से ठप हो चुका है। हालांकि मौके पर सदर एएसपी अम्बरीश कुमार कैंप कर रहे हैं।
मोतिहारी। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक गुरुवार...