पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर जिले के कई थानों मे अपराधी राजेश मंडल पर हत्या लूट रंगदारी का मामले है दर्ज
पताही, पूर्वी चम्पारण। पताही एवं शिवहर पुलिस ने शिवहर न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पताही थानाध्यक्ष विकास तिवारी, एवं शिवहर थाने का दरोगा बिकाऊ राम, ने पेट्रोल पंप लूट आर्म्स एक्ट गोलीबारी मामले में शामिल अपराधी पताही क्षेत्र के जिहुली गांव निवासी राजेश मंडल के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पताही थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया की अपराधी राजेश मंडल पर पटना एवं शिवहर में गोलीबारी कर पेट्रोल पंप लूट और मधुबन, फेन्हारा, पताही में रंगदारी राहजनी से लूट सहित एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है। वही शिवहर थाना कांड संख्या 26 /2019 पेट्रोल पंप लूट कांड मामले में राजेश मंडल पर शिवहर न्यायालय से इस्तेहार के बाद कुर्ती जब्ती की कार्रवाई का निर्देश सुनिश्चित करने का न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया था। जिसको लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। कुर्की जब्ती की कार्रवाई में पुलिस जंगला चौकठ में ट्रंक मे रखे सामान , चारपाई, बर्तन, इत्यादि सामानों को पुलिस ने जब कर ली है। थानाध्यक्ष ने कहा की अब पुलिस ऐसी संगीन अपराध में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई के 3 माह बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने वाले अपराधियों के विरुद्ध शक्ति से बढ़ते हुए सीधा शूटिंग वारंट निकाला जाएगा। कुर्की जब्ती की कार्रवाई में शिवहर जिले के दरोगा बिकाऊ राम, ग्रामीण चौकीदार पुलिस बल शामिल थे।