मनीष कुमार:
हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण। अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर की पहचान हो गयी है। इसकी सूची जांच टीम ने जिला मुख्यालय सहित पटना स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी है। साथ ही इन जांच घरों को बंद करने का नोटिस भी दे दिया है। इसी क्रम में हरसिड बाजार के सभी जांच घर पर भी कार्रवाई की बात की गई है।मगर अभी तक जांच घरों का संचालन होने की सूचना पर सीएस ने डीएम से पुलिस फोर्स व दंडाधिकारी देने की मांग की है।
इस जांच टीम के नोडल पदाधिकारी डा. सुनिल ने बताया कि जांच के क्रम इन जांच घरों के पास कई तरह के कागजात नहीं पाये गये। मसलन पॉल्यूशन के कागजात, तकनीशियन व डॉक्टर की डिग्री के कागजात नहीं पाये गये। नोटिस के वाद भी कागजात नहीं दिखाये गये। पैथोलॉजी सेंटर के लिए जो कागजात चाहिए वह नहीं था।
हरसिद्धि के इन जांच घरों पर होगी कार्रवाई: हरसिद्धि के परमीत जांच घर, सत्यम जांच घर, अपना जांच घर, मां लक्ष्मी जांच घर, आदर्श जांच घर, आधुनिक जांच घर, ज्योति जांच घर, माया जांच घर पर भी कार्रवाई होनी है।
सीएस डा. रिजवान अहमद ने बताया कि जांच टीम की जांच में अवैध रूप से इन सबों का संचालन पाया गया है। पैथोलॉजी सेंटरों की जांच हाई कोर्ट के आदेश पर की गयी है। स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख को सूची भेज दी गयी है। अब कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स की मांग की गयी है।