Spread the love
हरसिद्धि,पूर्वी चम्पारण। थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत के मानोबारी गांव निवासी राजेश दास पिता रामजी दास की हीरो होंडा बाइक अज्ञात चोरों ने घर से मंगलवार की मध्यरात्रि चुरा लिया। बाइक की नम्बर बीआर 05 डब्लू 8238 बताया गया है। बाइक मालिक राजेश दास ने बताया कि मैं हरसिद्धि थाना में चौकीदारी का काम करता हूं, मैं हरसिद्धि थाना से करीब दस बजे अपना ड्यूटी कर घर वापस हुआ, घर जाकर अपने बरामदे में बाइक को खड़ा किया और उसको लॉक कर घर में जाकर सो गया, सुबह में देखा कि मेरा बाइक नहीं है, बगल में सोए अपने पिता से पूछे तो उन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में मालूम नहीं है, चारों तरफ खोजबीन किया परंतु बाइक का कोई अता पता नहीं लगा। मुझे संदेह है कि अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे बाइक को चुरा लिया गया है। पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने बताया कि बाइक चोरी के संबंध में चौकीदार के द्वारा थाना में आवेदन दिया जा चुका है जिस पर कार्यवाही की जा रही है।