ट्रक से आती थी खेप और बाप बेटा मिलकर बेंचते थे शराब
राकेश कुमार:-मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापकड़ पंचायत के रामनगर से स्थानीय पुलिस ने अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में पूर्व मुखिया के घर पर छापेमारी कर 93 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त किया है। डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अरेराज इस्पेकटर राणा रणविजय हरसिद्धि थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही किया।
जहाँ से कारोबारी के दरवाजे पर बना गेंहू रखने वाला बेरी में रखा 375 एमएल का रॉयल स्टैग 65 कार्टून और 180 एमएल का 24 कार्टून तथा चार कार्टून 180 एमएल का एपिसोड अंग्रेजी शराब को जपत किया गया। वही कारोबारी के दरवाजे पर खड़ी एक आल्टो कार से भी तीन कार्टून शराब जपत हुआ है। आल्टो कार जिसका नम्बर बीआर 0 6वाई 4058 है उसको भी जप्त कर थाना लाया गया है। डीएसपी ने बताया कि शराब का मुख्य भंडारण का काम दुर्गा यादव और उसका बेटा सोनेलाल यादव करता है, इसके यहाँ ट्रक से शराब की खेप आती थी औऱ पिता पुत्र मिलकर आल्टो कार से शराब को बेचते थे, पिता पुत्र छापेमारी की भनक सुनकर घर छोड़कर फरार हो गए है। 93 कार्टून शराब में 2894 बोतल है। हरसिद्धि में सबसे बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि कारोबारी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है छापेमारी में अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश, इस्पेक्टर राणा राणविजय, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रमुख यादव व सैफ बल शामिल थे।