अमित शाह की रैली को ले गांव कस्बों में सज गया ऑनलाइन मंच

अमित शाह की रैली को ले गांव कस्बों में सज गया ऑनलाइन मंच

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह की  रविवार को देश मेंं पहली वर्चुवल रैली के आयोजन को लेकर गांव- कस्बों से लेकर शहरी इलाकों तक मे ऑनलाइन मंच सज गए हैंं। इसी ऑनलाइन मंच से देश के गृह मंत्री हुंकार भरेंगे। गृह मंत्री की वर्चुवल रैली को […]

आरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह की  रविवार को देश मेंं पहली वर्चुवल रैली के आयोजन को लेकर गांव- कस्बों से लेकर शहरी इलाकों तक मे ऑनलाइन मंच सज गए हैंं। इसी ऑनलाइन मंच से देश के गृह मंत्री हुंकार भरेंगे। गृह मंत्री की वर्चुवल रैली को लेकर भाजपा के नेताओंं और कार्यकर्ताओं से लेकर समर्थकोंं और आम नागरिकों में खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओंं की चहल कदमी से ऑनलाइन मंच स्थल का इलाका गुलजार हो गया है। भोजपुर में भाजपा के नेताओंं की तरफ से 256 शक्ति केंद्रों और 2162 बूथों पर गजब का नजारा देखने को मिल रहा है। टीवी,प्रोजेक्टर से सुसज्जित ऑनलाइन मंच के आसपास का इलाका भाजपा के कमल का परचम लहराने को बेताब है। देश के गृह मंत्री अमित शाह की ऑनलाइन वर्चुवल रैली देश की राजनीति को नई दिशा देने की शुरुआत भी है। वर्चुवल रैली से देश के बदलाव की तस्वीर भी दिखेगी। कल तक बड़े -बड़े मैदानों में राज्य के कोने -कोने से ढोकर लाये जाने वाले लोगोंं की भीड़,जाम हुई सड़कें,आम आदमी की परेशानी,व्यवसायियों को कष्ट,अस्त व्यस्त शहर इन सब पर एक साथ चोट होगी और गृह मंत्री की इस वर्चुवल रैली से एक नई परंपरा की शुरुआत होगी। गांव,कस्बोंं और खेत खलिहानों में बैठे लोग अपने नेताओं के भाषण अब यूट्यूब,फेसबुक और लिंक के माध्यम से देख और सुन सकेंगे। भारतीय राजनीति में आज की रैली से देश के गृह मंत्री बड़े बदलाव की लकीर खींचने वाले हैं और इसे लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ऑनलाइन मंच को भव्य रूप देने में लगे हुए हैं। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER