एसकेएमसीएच में इलाज के बाद हो गई शव की हेरा फेरी

एसकेएमसीएच में इलाज के बाद हो गई शव की हेरा फेरी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मुजफ्फरपुर। जिला अंतर्गत तुर्की ओपी के सकरी सरैया निवासी विनोद कुमार सिंह(55) की मौत बुधवार को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार की रात कुढऩी थाना के चंद्रहट्टी में उनकी बाइक नीलगाय से टकरा गई थीख्‍ जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजन को शव सौंप दिया […]

मुजफ्फरपुर। जिला अंतर्गत तुर्की ओपी के सकरी सरैया निवासी विनोद कुमार सिंह(55) की मौत बुधवार को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार की रात कुढऩी थाना के चंद्रहट्टी में उनकी बाइक नीलगाय से टकरा गई थीख्‍ जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजन को शव सौंप दिया गया। शव सौंपने में मेडिकल प्रशासन और पुलिस के बीच सामंजस्य की कमी दिखी। जिससे बड़ी चूक हो गई। विनोद कुमार सिंह के शव के बदले कांटी थाने के मुस्तफापुर के एक मृतक दिलीप पटेल का शव सकरी सरैया भेज दिया गया। यहां स्वजनों ने शव के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली थी। शव को अर्थी पर रखने के बाद उसे कंधा देने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस की कॉल आई कि दूसरे का शव भेज दिया गया है। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। शव को अर्थी से उतारा गया। उस अर्थी को भी तोड़ दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस चालक को फोन किया गया। वह गोबरसही तक चला आया था। चालक को पुन: सकरी सरैया बुलाया गया और उक्त शव को वापस भेज दिया गया। उधर, दूसरे एंबुलेंस से विनोद कुमार सिंह के शव को एसकेएमसीएच से सकरी सरैया भेजा गया। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया गया। हालांकि इस पूरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस प्रशासन की इस कार्यशैली पर सभी सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बबलू कुशवाहा, श्रीकांत प्रसाद, उप प्रमुख उषा सिंह आदि ने संवेदना व्यक्त की है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER