कटिहार में कल से नियमित रूप से खुलेंगे लोक सेवा केन्द्र

कटिहार में कल से नियमित रूप से खुलेंगे लोक सेवा केन्द्र

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कटिहार। जिले के प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय, अनुमण्डल कार्यालय एवं जिला समाहरणालय के लोक सेवा केन्द्र (आरटीपीएस काउंटर) अब गुरुवार से नियमित रूप से खोले जाएंगे तथा वहां आवेदन पत्रों की प्राप्ति और तैयार की गई सेवाओं की प्रदायगी की जाएगी। जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने  बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन काउंटरों पर […]

कटिहार। जिले के प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय, अनुमण्डल कार्यालय एवं जिला समाहरणालय के लोक सेवा केन्द्र (आरटीपीएस काउंटर) अब गुरुवार से नियमित रूप से खोले जाएंगे तथा वहां आवेदन पत्रों की प्राप्ति और तैयार की गई सेवाओं की प्रदायगी की जाएगी। जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने  बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन काउंटरों पर कार्यरत सभी कर्मी उपस्थित रहेंगे तथा मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से अनुपालन  करेंगे ।सोशल डिस्टेंसिंग  बनाये रखने के लिए काउंटर के आगे 6-6 फीट की दूरी पर चूना से  घेरे तैयार किए जायेंगे और इन केन्द्रों पर आने वाले व्यक्तियों से इन्हीं घेरों में खड़े रहकर क्रमवार आगे बढ़ने तथा काउंटर पर अपनी बारी के अनुसार पहुंचने को कहा  जायेगा ताकि लोगों के बीच परस्पर शारीरिक संपर्क की संभावना नहीं रहे। इसके लिए आवश्यकतानुसार सभी सक्षम प्राधिकार अपने स्तर से अंचल गार्ड व चौकीदार को तैनात करेंगे। डीएम ने बताया कि काउंटर पर इन सेवाओं के लिए आनेवाले व्यक्ति को संक्रमण के फैलाव एवं बचाव के दृष्टिकोण से मुँह पर मास्क अथवा फेश कवर का उपयोग करना होगा। आवेदन प्राप्त करने तथा सेवा प्रदान करने के दौरान भी संक्रमण का खतरा नहीं हो इसके  लिए समुचित दूरी बनाकर रखी जाएगी। लोक सेवा केन्द्रों पर स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जाएगा और नियमित रूप से परिसर, लोगों के खड़े होनेवाले स्थान और काउंटर की साफ सफाई की जाएगी। काउंटरों पर हैंड सैनिटाइजर रखे जायेंगे तथा इसका उपयोग वहां आने वाले व्यक्तियों को करना होगा  । इन केन्द्रों पर काम करने वाले कर्मियों को भी समय-समय पर हाथ धोने और संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जानेवाले उपायों के बारे में भली भांति अवगत कराया जायेगा ताकि वे इसका अनुपालन कर सकें । जिला पदाधिकारी ने बताया कि काउंटरों पर स्वच्छता व संक्रमण से बचाव के लिए किये गए प्रबंधों की   अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी तथा आरटीपीएस के प्रभारी पदाधिकारी समय-समय पर जांच करेंगे  और आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने तथा जहाँ तक संभव हो ऑनलाइन पद्धति से इन सेवाओं का लाभ लेने की डीएम ने अपील की। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER