कांग्रेस नेताओं का मुकदमा वापस लेने को ले उपवास

कांग्रेस नेताओं का मुकदमा वापस लेने को ले उपवास

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस, किसान कांग्रेस एवं इंटक के संयुक्त आह्वान पर   गया में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र एवम् विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं पर किए गए मुकदमों के खिलाफ अपने-अपने आवास पर उपवास कर मुकदमों को फर्जी बताते हुए वापस लेने की […]

गया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को कांग्रेस, किसान कांग्रेस एवं इंटक के संयुक्त आह्वान पर   गया में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र एवम् विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं पर किए गए मुकदमों के खिलाफ अपने-अपने आवास पर उपवास कर मुकदमों को फर्जी बताते हुए वापस लेने की मांग की।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के असंगठित मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पंडित गोपाल लाल महतो, राज्य सचिव अशोक सिंह, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रो अमर सिंह सिरमौर, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, मो सरवर खान, शिव कुमार चौरसिया, बैजू प्रसाद आदि ने अपने-अपने आवास पर चार घंटे का उपवास किया। नेताओ ने कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड का हिसाब मांगने पर चंद भाजपा नेताओं के द्वारा मुकदमा दायर किया गया। वहीं,उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर मजदूरों के लिए बस मुहैया कराने के लिए केश किया गया। गुजरात किसान कांग्रेस अध्यक्ष पाल भाई अंबलिया के साथ मारपीट के बाद उनके खिलाफ मुकदमा किया गया। इसी प्रकार पूरे देश में कई कांग्रेस जनों पर केस किया गया।जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता इस कोरोनावायरस महामारी संकट में देश भर में दिन- रात लोगो को राहत, सेवा, राशन एवं सुरक्षा देने का काम कर रहे है।  नेताओ ने कहा की केंद्र एवम् विभिन्न राज्यों की सरकारें कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता पर किए फर्जी मुकदमों को वापस ले अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER