केविवि की क्रिकेट टीम को कटक के लिए कुलपति ने झंडी दिखाकर किया रवाना

केविवि की क्रिकेट टीम को कटक के लिए कुलपति ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
6 जनवरी को ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में एफएम विवि, बालासोर से मुकाबला मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम  ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कटक रवाना हुई। शनिवार की सुबह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने ओएसडी-प्रशासन, प्रभारी प्रो.राजीव कुमार, प्रो.आनंद प्रकाश, प्रो.अजय कुमार गुप्ता, […]
6 जनवरी को ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में एफएम विवि, बालासोर से मुकाबला
मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम  ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कटक रवाना हुई। शनिवार की सुबह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने ओएसडी-प्रशासन, प्रभारी प्रो.राजीव कुमार, प्रो.आनंद प्रकाश, प्रो.अजय कुमार गुप्ता, जन सम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, अनुभाग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान आदि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विवि के चाणक्य परिसर से झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को टीम मैनेजर डॉ. दिनेश व्यास के मार्गदर्शन में बस से रवाना किया। केविवि के खिलाड़ी रवेन्शा विश्वविद्यालय, कटक में 24 दिसंबर 2019 से 14 जनवरी 2020 तक आयोजित ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट 2019-20 में भागीदारी करेंगे। 6 जनवरी को केविवि के खिलाड़ी एफएम यूनिवर्सिटी, बालासोर के साथ पहला नॉक आउट मैच खेलेंगे। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों, विवि के खेल अधिकारी सह टीम मैनेजर डॉ. दिनेश व्यास को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रो.शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना व अनुशासन के साथ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर प्रो.राजीव कुमार, प्रो.आनंद प्रकाश, प्रो.अजय कुमार गुप्ता, शेफालिका मिश्रा व शैलेन्द्र सिंह चौहान आदि ने भी प्रसन्नता जताते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। कटक जाने वाले खिलाड़ियों में आदर्श राज- समाजशास्त्र, आदित्य श्रीवास्तव- बी.टेक, आनंद मोहन- अर्थशास्त्र, आयुष श्रीवास्तव- बीटेक, कुमार आर्यन- राजनीति विज्ञान, मकबूल आलम-अर्थशास्त्र, मिलन दास- रसायन विज्ञान, पल्लव श्रीवास्तव (कप्तान)- समाजशास्त्र, प्रशांत- वाणिज्य, रवनीत भार्गव- जूलॉजी, शास्वत राज- समाजशास्त्र, संकल्प श्रीवास्तव (उप-कप्तान)- प्राणी शास्त्र, संतोष कुमार- बी.टेक, सचिन सिंह- रसायन विज्ञान और विवेक कुमार का नाम शामिल है।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER