कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रम्प और बाइडन आमने सामने

कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रम्प और बाइडन आमने सामने

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
लॉस एंजेल्स डेमोक्रेट जोई बाइडन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन की आवश्यकतापर सहमति तो जताई है, लेकिन राष्ट्रपति पद के  दावेदार वैक्सीन के चुनाव पूर्व बाज़ार में आने की संभावनाओं को लेकर अपने-अपने दावे कर एक नई बहस को जन्म देने पर आमादा हैं। बाइडन ने स्पष्ट कहा […]

लॉस एंजेल्स डेमोक्रेट जोई बाइडन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन की आवश्यकतापर सहमति तो जताई है, लेकिन राष्ट्रपति पद के  दावेदार वैक्सीन के चुनाव पूर्व बाज़ार में आने की संभावनाओं को लेकर अपने-अपने दावे कर एक नई बहस को जन्म देने पर आमादा हैं। बाइडन ने स्पष्ट कहा है कि चुनाव पूर्व वैक्सीन के बाज़ार में आने के ट्रम्प के दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसके विपरीत ट्रम्प ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन अक्टूबर के अंत तक आ जाएगी।

बाइडन ने ट्रम्प के दावों केबारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें ट्रम्प प्रशासन के दावों पर कोई भरोसा नहीं है। बाइडन की सहयोगी उपराष्ट्रपति की दावेदार कमला हैरिस ने भी कहा कि वह  ट्रम्प के किसी भी वैक्सीन की सुरक्षा के बारे में विश्वास

करने को तैयार नहीं है।

बाइडन ने कहा कि वह वैज्ञानिकों की बात पर ज्यादा तवज्जो देना चाहेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी भी संभावित टीकाकरण के बारे में प्रशासन से “पूर्ण पारदर्शिता” चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हमारे पास वास्तव में अच्छा टीका है, तो फिर लोग इसे स्वीकार करने में क्यों आनाकानी कर रहे हैं? इसका अर्थ यह कि लोगों को  ट्रम्प की वैक्सीन प्रक्रिया में भरोसा नहीं है।उन्होंने कहा कि वह किसी भी क़ीमत पर तत्काल टीकाकरण को प्राथमिकता देंगे। लेकिन इसके लिए वह वैज्ञानिकों की बात को तरजीह देंगे।

उधर ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के नॉर्थ पोर्टिको से एक संवाददाता सम्मेलन मेंबाइडन और कमला हैरिस पर तीव्र प्रतिक्रिया करते हुए मांग की कि इन दोनों बाइडन और हैरिस को

वैक्सीन पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या ये लोग इतने रिकॉर्ड समय में एक वैक्सीन के उत्पादन का वचन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन और हैरिस वैक्सीन विरोधी बयानबाजी कर अपने राजनैतिक लाभ के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं।इसके लिए उन्हें  माफी मांगनी चाहिए।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER