कोरोना से लड़ने के लिए नीति आयोग ने नागरिक कल्याण संस्थान को बनाया नोडल एजेंसी 

कोरोना से लड़ने के लिए नीति आयोग ने नागरिक कल्याण संस्थान को बनाया नोडल एजेंसी 

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। भारत सरकार के नीति आयोग ने नोवल कोरोना वायरस  से लड़ने में राज्य एवं जिला प्रशासन से मिलकर काम करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में बेगूसराय के नागरिक कल्याण संस्थान को नामित किया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने इस संबंध में संस्थान को ईमेल के माध्यम से […]
बेगूसराय। भारत सरकार के नीति आयोग ने नोवल कोरोना वायरस  से लड़ने में राज्य एवं जिला प्रशासन से मिलकर काम करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में बेगूसराय के नागरिक कल्याण संस्थान को नामित किया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने इस संबंध में संस्थान को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर सूचना दी है। नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव प्रो. संजय गौतम ने बताया कि राज्य एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए नोडल के रूप में नामित करने के साथ नौ सूत्र जारी किए गए हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में प्रवासी एवं गृहविहीन लोगों के लिए कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था, गृहविहीन, दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब शहरी परिवार के लिए आश्रय की व्यवस्था करनी है। इसके साथ ही इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता फैलाना, समाजसेवी और स्वयंसेवकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों साबुन, दस्ताना एवं मुखौटा उपलब्ध कराने में मदद करना भी है।हॉटस्पॉट की पहचान कर वृद्ध, दिव्यांग, विपरीतलिंगी, सामाजिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करने के लिए स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति में स्थानीय प्रशासन की मदद करनाऔर विभिन्न समुदायों से स्वयंसेवकों की भर्ती करने में स्थानीय एवं राज्य सरकार के सहयोगी के रूप में काम करना है। कोवीड-19 को नियंत्रित करने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न देशी भाषाओं में संवाद स्थापित करने की योजना बनाना है और राज्य एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोगी के रूप में सामाजिक एवं व्यावहारिक परिवर्तन को बढ़ावा देना व कोविड-19 के रोगियों के बीच कोई भेदभाव नहीं हो यह भी सुनिश्चित करना है। नीति आयोग द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में चयनित किए जाने पर संरक्षक प्रो. सुधीर कुमार, विनोद कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, अरविन्द हिसारिया, अनुराधा कुमारी, देवनंदन दास एवं मंतोष पासवान ने खुशी जताते हुए  आयोग को धन्यवाद दिया तथा कहा है कि हम सब मिलकर दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ेंगे और जीतेंगे।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER