क्रिकेटरों ने शहीद जवान और सुशांत सिंह राजपूत को दी अनोखी श्रद्धांजलि

क्रिकेटरों ने शहीद जवान और सुशांत सिंह राजपूत को दी अनोखी श्रद्धांजलि

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बिहार की मिट्टी के लाल और युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले को लेकर बेगूसराय के युवाओं में भी आक्रोश का माहौल है। बुधवार को बेगूसराय में क्रिकेटरों ने 20-20 क्रिकेट मैच खेलकर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी, वहीं चीन […]

बेगूसराय। बिहार की मिट्टी के लाल और युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले को लेकर बेगूसराय के युवाओं में भी आक्रोश का माहौल है। बुधवार को बेगूसराय में क्रिकेटरों ने 20-20 क्रिकेट मैच खेलकर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी, वहीं चीन की सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत को भी नमन किया। क्रिकेट के मैदान पर श्रद्धांजलि देने के बाद क्रिकेटरों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग किया है। गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रणजी खिलाड़ी रोहण, निशित, दानीस, बेगूसराय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान प्रेम रंजन पाठक, विवेक कुमार, जिला क्रिकेट टीम के मृत्युंजय कुमार वीरेश आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मात्र 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी अलग पहचान बनाई। विश्व कप के विजेता महेंद्र सिंह धोनी के आधारित पर बनाई गई फिल्म खुद धोनी का किरदार निभाया, छिछोरा में सीख दी। यह गलत डिप्लोमेसी है, लोग अगर किसी से जलते भी हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए। मामले की सीबीआई जांच हो। फिर कोई ऐसा कदम नहीं उठाए फिर कोई ऐसी हालत नहीं बने, इस पर विचार होना चाहिए। फिल्म जगत की यह डिप्लोमेसी बहुत ही गलत है लोगों को फिल्म नहीं देखनी चाहिए लोगों को फिल्म देखने से परहेज करनी चाहिए। वहीं, दूसरी ओर इन क्रिकेटरों का चीन के प्रति काफी गुस्सा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह परिवार-समाज का कोई व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर विवाद उत्पन्न करता है। उसी तरह की कायराना हरकत करते हुए चीन ने हमारे भारतीय सेना के साथ किया है। शहीदों को नमन, लेकिन चीन को सबक सिखाना आवश्यक है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER