गया में घायल युवक की मौत, दो पक्षों के बीच तनाव

गया में घायल युवक की मौत, दो पक्षों के बीच तनाव

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने  मंगलवार दोपहर को अरगा गांव पहुंच कर वहां की स्थिति का  जायजा लिया।अरगा गाँव में तनाव है ।  पुलिस वहां कैम्प कर रही है । पुलिस ने राहुल के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को टनकुप्पा बीडीओ ने […]

गया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने  मंगलवार दोपहर को अरगा गांव पहुंच कर वहां की स्थिति का  जायजा लिया।अरगा गाँव में तनाव है ।  पुलिस वहां कैम्प कर रही है । पुलिस ने राहुल के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को टनकुप्पा बीडीओ ने परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की  रात  गाँव में दो राउंड हवा में फायरिंग कर उग्र भीड़ को नियंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि उग्र भीड़ ने फतेहपुर थाना के वाहन को क्षतिग्रस्त कर जलाने का प्रयास किया था । उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह  इस संबंध में आरोपियों को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करे। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। एसएसपी  ने बताया कि तीन व्यक्तियों को राहुल की मौत के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है।   गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अरगा गांव में दो पक्षों के बीच व्याप्त तनाव को नियंत्रित करने के लिए सोमवार की रात पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी थी । पुलिस छावनी में तब्दील अरगा और आसपास के गांवों में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद तनाव व्याप्त है। एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसकर्मी इलाके में कैंप कर रहे हैं। सोमवार को राहुल कुमार की  बाइक से दो व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलों के समर्थन में एकत्रित भीड़ ने बाइक सवार राहुल को मारपीट कर अधमरा कर दिया। अत्यधिक गंभीर रूप से घायल राहुल की मौत हो गई। अरगा गांव में सोमवार की देर रात शव पहुंचते ही तनाव बढ़ गया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया पंरतु  वहां जमा  भारी भीड़ दूसरे पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गई। ग्रामीणों का कहना था कि राहुल की मोटरसाइकिल से घायल  व्यक्ति के परिजनों ने राहुल की पीट पीट कर हत्या की है। ऐसे में जबतक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जाएगा।इस बीच राहुल की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति के एक परिचित के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की । सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एएसपी संजय भारती, वजीरगंज डीएसपी घुरण मंडल सहित कई थानों की पुलिस,दंगा नियंत्रण वाहन के साथ एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाला पंरतु उग्र भीड़ बिना आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा कुछ सुनने को तैयार नही थी। वहीं मौके पर ही परिजनों ने  दूसरे पक्ष के तीन लोगों को राहुल हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। फतेहपुर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया तो  पुलिस हिरासत से आरोपियों को अपने कब्जे में लेने के लिए भीड़ उग्र हो गई।  पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की। इस दौरान उपद्रवियों ने फतेहपुर थाना की चारपहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER