जमुई से पकड़ा गया नक्सली एरिया कमांडर मोतीलाल

जमुई से पकड़ा गया नक्सली एरिया कमांडर मोतीलाल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
जमुई। भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और एरिया कमांडर मोतीलाल सोरेन उर्फ मुक्ति मरांडी को सुरक्षाबलों ने चकाई इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए गए हार्डकोर नक्सली जो  संगठन में एरिया कमांडर का ओहदा रखता है उसके  विरुद्ध जमुई और लखीसराय जिले के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक नक्सली कांड को लेकर […]

जमुई। भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और एरिया कमांडर मोतीलाल सोरेन उर्फ मुक्ति मरांडी को सुरक्षाबलों ने चकाई इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार किए गए हार्डकोर नक्सली जो  संगठन में एरिया कमांडर का ओहदा रखता है उसके  विरुद्ध जमुई और लखीसराय जिले के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक नक्सली कांड को लेकर मामले दर्ज हैं।एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने  सोमवार को  इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  जमुई जिला पुलिस और सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाकर नक्सली कमांडर को चकाई थाना के राजाडूमर इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली 2007 से ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में सक्रिय  है। चरकापत्थर एरिया कमांडर सुरंग यादव के आत्मसमर्पण करने के बाद इसे वहां का एरिया कमांडर बनाया गया था।खबर के मुताबिक जमुई एसपी डॉ. इनामुलहक मैगनु के निर्देश पर एएसपी अभियान,सुधांशु कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की कई टीमों  ने चकाई – चरकापत्थर थाना क्षेत्र के राजाडूमर, हांसिकोल,गरुड़बाद,खिजरा बंदरमारा के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में अभियान चलाकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के चरका पत्थर एरिया कमेटी के एरिया कमांडर मोतीलाल सोरेन उर्फ मुक्ति उर्फ मोती मरांडी उर्फ मोती को चकाई थाना इलाके के राजा डूमर गांव के जंगल से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए नक्सली मोतीलाल सोरेन पर जमुई जिला के साथ लखीसराय जिले में के अलग-अलग थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक कुल 14 मामले दर्ज हैं।सभी कांड नक्सली हमले को लेकर हैं।जिस हार्डकोर नक्सली को   पुलिस सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है उसके विरुद्ध जो कांड दर्ज हैं उनमें 2019 में चकाई इलाके गए गरूड़बाद गांव का नक्सली हमला जिसमें दो ग्रामीणों की हत्या की गई थी है।इसके अलावा 2017 में जमुई- नवादा सीमा क्षेत्र के गायघाट जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य भूमिका गिरफ्तार नक्सली मोतीलाल की थी।वर्ष 2013 में खैरा थाना इलाके में गिद्धेश्वर जंगल में घात लगाकर पुलिस बल के हमले के बाद मुठभेड़ में भी यह नक्सली शामिल था।इस मुठभेड़ में एसटीएफ के जवान अंशुमान कुमार शहीद हुए थे,जबकि दो अन्य जवान घायल हुए थे।जमुई जिले के चंद्रमण्डीह इलाके के एक जंगल में फेरीवाले की हत्या करने के बाद उसके शव के नीचे आईईडी बम लगाकर पुलिस को टारगेट बनाने में भी मोतीलाल शामिल था जिसमें तत्कालीन चंद्रमण्डीह थानाध्यक्ष घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार  कुछ महीने पहले पुलिस दबिश के कारण यह बंगलोर भाग गया था,फिर वह कुछ दिन पहले यहाँ लौटा था। गिरफ्तार नक्सली से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं ।एरिया कमांडर मोतीलाल सोरेन की  गिरफ्तारी के बारे में एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने   कहा कि जिला पुलिस बल, एंटी नक्सली सेल, सीआरपीएफ और एसएसबी के के  सर्च अभियान में इसकी गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार नक्सली 2007 से ही नक्सली संगठन में सक्रिय रहा है जिसके नेतृत्व में जिले में कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया गया है।गिरफ्तार नक्सली जो  चरकापत्थर इलाके का एरिया कमांडर है उससे पुलिस पूछताछ कर रही है जिसके बाद संगठन के बारे में और भी जानकारी सामने आ जाएगी।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER