जरुरतमंद बच्चों के घर-घर जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बांट रहे हैं किताब

जरुरतमंद बच्चों के घर-घर जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बांट रहे हैं किताब

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जरुरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के साथ गरीब छात्रों के बीच किताब का भी लगातार वितरण कर रही है। रविवार को भी विद्यार्थी परिषद के बरौनी नगर इकाई द्वारा गढ़हारा में 70 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच किताब का वितरण किया गया। पुस्तक वितरण टीम का नेतृत्व करते हुए पूर्व राष्ट्रीय […]

बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जरुरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के साथ गरीब छात्रों के बीच किताब का भी लगातार वितरण कर रही है। रविवार को भी विद्यार्थी परिषद के बरौनी नगर इकाई द्वारा गढ़हारा में 70 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच किताब का वितरण किया गया। पुस्तक वितरण टीम का नेतृत्व करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जहां एक ओर जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री पहुंचा रही है। वहीं, दूसरी ओर पठन-पाठन सामग्री का वितरण कर हम एक शैक्षिक संगठन की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान शिक्षा में आए गिरावट को पाटने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की प्राथमिकता में जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहले नंबर पर आती है। वहीं, बिहार सरकार ने शिक्षा को निम्न स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। लॉकडाउन में ना तो शिक्षण संस्थान को किसी भी प्रकार का कोई सरकारी राहत दिया गया और ना ही छात्र-छात्राओं को। सरकारी विद्यालय में ऑनलाइन वर्ग संचालन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, विद्यार्थी परिषद द्वारा उपलब्ध पुस्तक का स्वअध्ययन ही छात्र-छात्राओं के लिए मात्र तरीका बचा है। एसएफडी प्रमुख जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग दशम तक का पुस्तक वितरित हुआ है और आगे भी पुस्तक का वितरण जारी रहेगा। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष गोविंद कुमार, अनीश कुमार, अमितेश कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER