डीएम ने नगर परिषद व एनएच 107 की   सड़क के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

डीएम ने नगर परिषद व एनएच 107 की सड़क के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने एनएच.-107 एवं नगर परिषद क्षेत्र, सहरसा के सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शनिवार को  अपने कार्यालय कक्ष में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक की।  पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नगर परिषद सहरसा से हस्तांतरित आठ सड़कों में से […]

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने एनएच.-107 एवं नगर परिषद क्षेत्र, सहरसा के सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शनिवार को  अपने कार्यालय कक्ष में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक की।  पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नगर परिषद सहरसा से हस्तांतरित आठ सड़कों में से सात सड़कों की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है एवं एक सड़क के वितीय प्रक्रिया के लिए  विभाग को अभिलेख भेजा गया है जो एक सप्ताह में प्राप्त हो जाएगा। तदनुसार निविदा की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। नगर परिषद क्षेत्र की  सात सड़कों के निर्माण के लिए  उपस्थित चार संवेदकों को जिलाधिकारी ने अगले सोमवार से कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। एन.एच.-107 के छूटे हुए भाग में सड़क निर्माण की समीक्षा की गई। पटुआहा से हटियागाछी रेलवे ढाला  तथा पश्चिमी भाग के बरियाही से रिफ्यूजी कॉलनी तक छूटे हुए भाग में  15 जून  तक निश्चित रूप से सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने सड़क मेनटेनेंस टीम ओ.पी.आर.एम.सी. के संवेदक को निर्देश दिया कि जहां-जहां सड़कें खराब हैं  वहां युद्धस्तर से मरम्मत कार्य  करें। कार्यपालक अभियंता ने  जानकारी दी  कि हवाई अड्डा से रिफ्यूजी कॉलनी, इस्लामियां चौक से छठ घाट मंदिर रोड, प्रशांत सिनेमा से बस स्टेंड एवं कचहरी रेलवे ढाला  से शिवपुरी बाईपास सड़क पर अतिक्रमण की समस्या है।  अतिक्रमण हटाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां अतिक्रमण की समस्या है संबंधित लोगों को  नोटिस  दें । उन्होंने सहरसा के  सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया  कि अतिक्रमणकारियों की सूची के आधार पर सत्यापन कर एवं मापी कराकर यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें ताकि सड़क निर्माण कार्य बाधित ना हो। इसे प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। सड़क निर्माण कार्य में अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी सतरकटैया को बिहरा बाजार में नापी कराकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया ताकि उस  भाग में सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण कराया जा सके। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER