नवादा के पिथौरी गांव में कारबाइन, दो रायफल के साथ 15 अपराधी गिरफ्तार

नवादा के पिथौरी गांव में कारबाइन, दो रायफल के साथ 15 अपराधी गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा। जिले के अकबरपुर थाने के पिठोरी गांव में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक घर पर छापामारी कर भारी संख्या में शस्त्रों व कारतूस के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया  है। वे लोग  दुश्मनी के कारण  कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे कि पुलिस ने गुप्त सूचना […]

नवादा। जिले के अकबरपुर थाने के पिठोरी गांव में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक घर पर छापामारी कर भारी संख्या में शस्त्रों व कारतूस के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया  है। वे लोग  दुश्मनी के कारण  कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया ।ग्रामीणों ने बताया कि परवेज आलम व सद्दाम हुसैन के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है ।परवेज के घर से आग्नेयास्त्र  बरामद हुए हैं। वहां लोग छुपे थे जिन्हें  गिरफ्तार भी किया गया ।अकबरपुर के थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पिठोरी के ही सद्दाम ने जानकारी दी कि परवेज के घर में बड़ी संख्या में अपराधी शस्त्रों के साथ जमा हैंं ।वे सब किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैंं। इस सूचना के आधार पर 12:00 बजे रात्रि में छापेमारी कर एक कारबाइन ,दो राइफल ,40 कारतूस, पांच तलवाररों के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर सभी बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो आशंका थी कि वे सद्दाम के घर नरसंहार की घटना को अंजाम दे देते ।हालांकि परवेज के परिजनों का कहना है कि सद्दाम काफी पैसे वाला आदमी है ।उसने पैसे के बल पर उसके सभी परिजनों को गलत तरीके से फंसाया है ।गिरफ्तार सभी लोग एक ही गांव के बताये जाते हैं ।रविवार की दोपहर थाना अध्यक्ष ने घटना की जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। सद्दाम का कहना है कि अगर पुलिस सभी को गिरफ्तार नहीं करती तो संभव था हमारे परिवार को ये सभी बदमाश जान से मार डालते। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER