नवादा के 132 प्रवासियों को लेकर तिलैया पहुंची ट्रेन

नवादा के 132 प्रवासियों को लेकर तिलैया पहुंची ट्रेन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नवादा।  दानापुर-तिलैया पैसेंजर ट्रेन दानापुर से 132 प्रवासी मजदूर को लेकर नवादा के तिलैया जंक्शन पहुंची । तिलैया जंक्शन पर उतरने वाले सभी प्रवासी मजदूर जिले के विभन्न प्रखंडों के रहने वाले हैं  । जानकारी के अनुसार दिल्ली -भागलपुर श्रमिक ट्रेन से सभी 132 प्रवासी मजदूरों  को दानापुर जंक्शन पर उतार दिया गया , जिन्हें […]

नवादा।  दानापुर-तिलैया पैसेंजर ट्रेन दानापुर से 132 प्रवासी मजदूर को लेकर नवादा के तिलैया जंक्शन पहुंची । तिलैया जंक्शन पर उतरने वाले सभी प्रवासी मजदूर जिले के विभन्न प्रखंडों के रहने वाले हैं  । जानकारी के अनुसार दिल्ली -भागलपुर श्रमिक ट्रेन से सभी 132 प्रवासी मजदूरों  को दानापुर जंक्शन पर उतार दिया गया , जिन्हें दानापुर-तिलैया पैसेंजर ट्रेन लेकर तिलैया आई । गाड़ी आने से पहले अंचलाधिकारी नितेश कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ मनीष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. रविन्द्र कुमार ,थानाध्यक्ष राजकुमार सहित मेडिकल टीम के लोग मौजूद थे। जैसे ही गाड़ी प्लेटफार्म पर रुकी पुलिस  ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया । सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षा घेरे  में लेकर  चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष शारीरिक दूरी बनाते हुए लाया गया ।चिकित्सा पदाधिकारी ने  सभी की  थर्मल स्कैनिंग की । मेडिकल टीम ने सभी प्रवासी मजदूरों  का पंजीयन किया । पंजीयन से पता चला कि प्रवासी मजदूर पुणे , अहमदाबाद, पानीपत, मुम्बई, कानपुर, बड़ौदा,सूरत एवं दिल्ली से आए  हैं  । इन प्रवासी मजदूरों में से नवादा प्रखंड के  12, रोह के  3,कौआकोल के -10, पकरीबरामा  के -34, वारसलीगंज के  – 9, काशीचक के -3, अकबरपुर के -14, गोविन्दपुर के -2, रजौली के -3, नरहट के -7, सिरदला के -19, मेसकौर के -15 एवं नारदीगंज प्रखंड के  एक प्रवासी मजदूर थे। अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित वाहन से उनके प्रखंड कार्यालय स्थित एकांतवास केंद्र  में  भेजा गया । उन्होंने कहा कि कानपुर, बड़ौदा एवं पानीपत से आए   प्रवासी मजदूरों  को होम क्वारंटाइन एवं शेष को प्रखंड एकान्तवास केंद्र में भेजा गया । 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER